Advertisement
टिकट घर में आरपीएफ ने मारा छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार
गया : आरपीएफ की टीम ने गया जंक्शन परिसर स्थित रिजर्वेशन काउंटर के पास से सोमवार की दोपहर टिकट के साथ एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी-नवादा गांव के रहनेवाले शंकर प्रसाद के बेटा अमित कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार युवक टिकट […]
गया : आरपीएफ की टीम ने गया जंक्शन परिसर स्थित रिजर्वेशन काउंटर के पास से सोमवार की दोपहर टिकट के साथ एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी-नवादा गांव के रहनेवाले शंकर प्रसाद के बेटा अमित कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार युवक टिकट घर के पास खड़ा होकर टिकट की दलाली करता था.
युवक से पूछताछ के बाद रेलवे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि अाये दिन रेल यात्रियों द्वारा शिकायत मिल रही थी. आरोपित के पास से 15 हजार 500 रुपये, पांच रिजर्वेशन फॉर्म, एक मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार युवक दूसरे के आइडी प्रूफ से टिकट खरीद कर 500 रुपये अधिक पर बेचने का काम करता था.
क्या कहते हैं अिधकारी
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाता है. उन्होंने बताया कि विष्णुपद, बोधगया, गया रिजर्वेशन काउंटर व शेरघाटी रिजर्वेशन काउंटर पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 14 मई को शेरघाटी रिजर्वेशन काउंटर से दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया था. अधिक शिकायत मिलने पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement