30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी गुरारू रहा बंद, तीन भेजे गये जेल

सोनडीहा गैंगरेप. शनिवार को भी गर्म रहा इलाके का माहौल िहरासत में िलये गये अन्य युवकों से हो रही पूछताछ गया : गुरारू में सोनडीहा गांव के पास बुधवार की रात खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहे एक ग्रामीण चिकित्सक व उनकी पत्नी-बेटी को रोक कर लूटपाट के बाद महिला व बच्ची से सामूहिक […]

सोनडीहा गैंगरेप. शनिवार को भी गर्म रहा इलाके का माहौल

िहरासत में िलये गये अन्य युवकों से हो रही पूछताछ
गया : गुरारू में सोनडीहा गांव के पास बुधवार की रात खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहे एक ग्रामीण चिकित्सक व उनकी पत्नी-बेटी को रोक कर लूटपाट के बाद महिला व बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर शनिवार को भी माहौल गरम रहा. घटना का असर ऐसा कि शनिवार को दूसरे दिन भी गुरारू बाजार बंद रहा. इस बीच, पुलिस ने इस मामले की पड़ताल के क्रम में हिरासत में लिये गये तीन आरोपित युवकों को शनिवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी और तमाम अपराधी भी जेल की सलाखों के पीछे होंगे. उल्लेखनीय है कि ऊपरोक्त घटना के सिलसिले में अत्यधिक राजनीतिक-प्रशासनिक सक्रियता के चलते इसकी चर्चा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक जा पहुंची है. खबरिया टीवी चैनलों ने भी इस घटना को
दूसरे दिन भी गुरारू…
तवज्जो देwते हुए काफी वक्त दिया है.
ऊपरोक्त घटना के सिलसिले में जिन तीन युवकों को पुलिस ने जेल भिजवाया है, उनके नाम गौरव कुमार, शिवम कुमार व दीपक कुमार बताये गये हैं. गौरव व शिवम सोनडीहा के रहनेवाले हैं, जबकि दीपक मंगरौर गांव का. सोनडीहा के गौरव व शिवम क्रमश: संजय शर्मा व शिव वीरेंद्र शर्मा के बेटे बताये गये हैं. पता चला है कि दीपक मंगरौर के रहनेवाले किसी उमेश पासवान का बेटा है.
वायरल हुआ था हथियार लिये फाेटो
ऊपरोक्त गैंगरेप के सिलसिले में पकड़े गये मंगरौर के दीपक के बारे में पता चला है कि हाल में उसका एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. तस्वीर में वह देशी थ्री नॉट थ्री के साथ दिखा था. तस्वीर वायरल होने के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी. जब गैंगरेप की घटना हुई, तो पुलिस का शक दीपक पर भी गया. बताया गया है कि इस मामले में पहले से पकड़े गये गौरव व शिवम की निशानदेही पर ही दीपक को भी पकड़ा गया. एसएसपी ने बताया कि घटना के वक्त दीपक के हथियार समेत वहां मौजूद होने की बात सामने आयी है.
पुलिस का दावा, जल्द होगा पूरे मामले का खुलासा
पुलिस का दावा गलत
पुलिस ने गैंगरेप की ऊपरोक्त घटना के सिलसिले में सोनडीहा गांव के रहनेवाले गौरव कुमार व शिवम कुमार को शुक्रवार को ही जेल भेज देने का दावा किया था. पर, िहरासत में रखे गये आरोपितों के परिजनों ने पुलिस के दावे को गलत बताया. शनिवार की दोपहर सोनडीहा गांव पहुंची प्रभात खबर की एक टीम को इन लोगों ने बताया गया कि शनिवार को भी ऊपरोक्त दोनों लड़के गुरारू थाने में ही पुलिस हिरासत में थे. परिजनों ने दावा िकया कि उन्हें शुक्रवार को जेल नहीं भेजा गया था.
पुलिस ने फेंक िदया खाना!
गौरव व शिवम के परिजनों ने शिकायती लहजे में बताया कि दोनों लड़के शनिवार को भी गुरारू थाने में थे. घरवाले शनिवार को इन्हें खाना व दवा देना चाह रहे थे. भोजन व दवाएं लेकर लोग गुरारू थाने तक गये भी थे, पर पुलिसवालों ने इनकी एक नहीं सुनी. इनकी शिकायत थी कि पुलिस ने हिरासत में रखे गये गौरव व शिवम के लिए पहुंचाये गये भोजन व दवा को फेंक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें