28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गया : थाने की एक जीप के सहारे 16 पंचायतों में हो रही ड्यूटी

गुरुआ : गुरुआ थाना जिले के बड़े थानों में एक माना जाता है. गुरुआ प्रखंड में 16 पंचायत हैं. साथ ही भौगोलिक दृष्टिकोण से गुरुआ थाने के एक छोर से दूसरे छोर की दूरी करीब 25 किलोमीटर की है. लेकिन, इस थाने में पुलिस पेट्रोलिंग को लेकर सिर्फ एक ही वाहन है. इससे पुलिसकर्मियों को […]

गुरुआ : गुरुआ थाना जिले के बड़े थानों में एक माना जाता है. गुरुआ प्रखंड में 16 पंचायत हैं. साथ ही भौगोलिक दृष्टिकोण से गुरुआ थाने के एक छोर से दूसरे छोर की दूरी करीब 25 किलोमीटर की है. लेकिन, इस थाने में पुलिस पेट्रोलिंग को लेकर सिर्फ एक ही वाहन है. इससे पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.
साथ ही वाहनों की कमी का खामियाजा इस इलाके के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है. अगर पुलिस पैट्रोलिंग की टीम आमस व औरंगाबाद के बॉर्डर पर स्थित भरौंधा इलाके में है और उसी दौरान शेरघाटी-चेरकी पथ पर स्थित सगाही बाजार व आसपास के इलाके में कोई घटना हो जाये तो पुलिस टीम को पहुंचने में करीब एक घंटा का समय लग जाता है. इससे पुलिसकर्मियों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है. अगर गुरुआ थाना को एक और वाहन मिल जाये तो हर ओर पेट्रोलिंग करने में काफी सुविधा हो जायेगी, क्योंकि बड़ा क्षेत्र की वजह से हमेशा कहीं न कहीं मारपीट, सड़क दुर्घटना सहित अन्य प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि वाहनों की कमी है. इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारी को भी है. फिर भी मौजूद संसाधनों में थाना सही तरीके से चलाया जा रहा है. अगर एक वाहन मिल जाये तो और अच्छा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें