स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की काउंसेलिंग 27 अप्रैल से
Advertisement
रोजगारपरक कोर्सों के प्रति स्टूडेंट्स हों गंभीर : डॉ शालिनी
स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की काउंसेलिंग 27 अप्रैल से गया : गयाकॉलेज स्थित मुंशी प्रेमचंद सभागार में इग्नू अध्ययन केंद्र के द्वारा सत्र जनवरी 2018 में नामांकित छात्रों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन प्राचार्य डॉ देवेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया. समारोह का शुभारंभ इग्नू की सहायक क्षेत्रीय […]
गया : गयाकॉलेज स्थित मुंशी प्रेमचंद सभागार में इग्नू अध्ययन केंद्र के द्वारा सत्र जनवरी 2018 में नामांकित छात्रों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन प्राचार्य डॉ देवेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया. समारोह का शुभारंभ इग्नू की सहायक क्षेत्रीय निदेशिका डॉ शालिनी दीक्षित ने किया. उन्होंने इग्नु के तहत संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों को रोजगारपरक कोर्सों के प्रति गंभीर होने की सलाह दी. इस मौके पर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक रामविलास सिंह ने कहा कि इग्नू में नामांकन कराने को इच्छुक विद्यार्थी इग्नू अध्ययन केंद्र में संपर्क करें. उन्होंने जनवरी 2018 के विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि स्नातक स्तर पर विभिन्न विषयों में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए 25 अप्रैल से काउंसेलिंग शुरू होगी और स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न विषयों में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की काउंसेलिंग 27 अप्रैल से शुरू होगी. इस मौके पर डॉ एमइ खान, डॉ किशोर कुमार, डॉ एसआर रस्तोगी, डॉ अवध तिवारी, डॉ रामविजय शर्मा, डॉ राजेश कुमार सिन्हा, डॉ अश्विनी कुमार, डॉ उमेश कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ ब्रजभूषण प्रसाद सिंह, डॉ वकार अहमद, डॉ एके सुनील सहित कई विभागों के अध्यक्ष, शिक्षक व स्टूडेंट्स उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement