17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पब्लिक लाइब्रेरी के सामने हटाने के तीन घंटे बाद ही चलने लगा खटाल

अधिकारियों के जाते ही दोबारा उसी जगह बांध दी गाय व भैंस 30 वर्षों से चल रहा है खटाल गया : नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का अमला पूरे जोश के साथ गांधी मैदान के आसपास शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया. प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर यहां से खटाल चलाने के लिए लगाये गये टेंट, […]

अधिकारियों के जाते ही दोबारा उसी जगह बांध दी गाय व भैंस

30 वर्षों से चल रहा है खटाल
गया : नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का अमला पूरे जोश के साथ गांधी मैदान के आसपास शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया. प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर यहां से खटाल चलाने के लिए लगाये गये टेंट, अस्थायी कमरा आदि पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया. अस्थायी छत आदि में उपयोग किये गये लोहे के पाइप व बांस आदि को निगम के कर्मचारी अपने साथ ले गये. उनके जाने के तुरंत बाद ही यहां दोबारा गाय व भैंस उसी जगह पर बांध दी गयी है.
शाम का दूध भी यहां से खटाल चलाने वाले बेच रहे हैं. निगम के सूत्रों का कहना है कि प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव के आदेश से पब्लिक लाइब्रेरी के सामने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जानकार बताते हैं कि यहां खटाल का चलाने वाले लाइब्रेरी व नगर निगम के कर्मचारी के मिलीभगत से की जा रही है.
हर माह दोनों जगहों के कर्मचारियों को एक बंधा रकम खटाल संचालकों द्वारा दिया जाता है. लोगों का कहना है कि करीब 30 वर्ष से यहां पर खटाल संचालित किया जा रहा है. पहले कुछ गायें व भैंस रखकर दूध बेचा जाता था लेकिन वर्तमान में यहां जानवरों की संख्या 50 से पार हो गयी है. पहले यहां एक ने खटाल शुरू की उसके बाद यहां अब आधा दर्जन से अधिक लोग खटाल चलाने लगे हैं.
शहर में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर चल रहे सैकड़ों खटाल : शहर के विभिन्न मुहल्लों में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खटाल चलाया जा रहा है. कई बार नगर निगम से खटाल के खिलाफ अभियान चला कर हटाने की योजना तैयार की गयी. बोर्ड व स्टैंडिंग से प्रस्ताव भी पारित किये गये. लेकिन पुलिस बल व मजिस्ट्रेट के सवाल पर कार्रवाई अटक जाती है.
इसमें कुछ नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों के ओर से भी हटाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से काम नहीं किया गया है. जानकारों का कहना है कि अब तक अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर निगम से सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती रही है. जब-जब वरीय अधिकारी के तरफ से निगम पर दबाव बनाया जाता है, तो कार्रवाई की जाती है. निगम में पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने के बाद संबंधित थानाध्यक्ष व निगम के कनीय अभियंता आदि को दोबारा अतिक्रमण नहीं लगे इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
अतिक्रमण हटाने में ये अधिकारी रहे मौजूद : अतिक्रमण हटाने के दौरान शुक्रवार को सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता, सुरेंद्र राम, सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा के साथ निगम के टैक्स कलेक्टर, अमीन व सिविल लाइंस की जवान के साथ अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें