13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइल-6- उड़न दस्ता टीम ने चलाया जांच अभियान, छह लाख पांच हजार रुपये हुआ जब्त

उड़न दस्ता टीम ने चलाया जांच अभियान,छह लाख पांच हजार रुपये हुआ जप्त

8 मई- फोटो-5- गाड़ियों की जांच करती सीओ. 8 मई- फ़ोटो -6- जब्त की गयी राशि की गिनती करते टीम के सदस्य. राजपुर. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में गठित की गई उड़न दस्ता टीम काफी सख्त हो गयी है. राजपुर में उड़न दस्ता टीम के मजिस्ट्रेट डॉक्टर शोभा कुमारी, बीपीआरओ ममता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी के साथ चौसा कोचस मुख्य पथ पर दैतरा बाबा पुल एवं रोहतास जिला के निकटवर्ती बसही पुल एवं जलहरा के पास गहन जांच अभियान चलाया गया. इस रास्ते से गुजरने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की गहन तलाशी ली गयी. बगैर कागजात चलने वाले लोगों को कड़ी फटकार भी लगाई गई.जांच के दौरान स्कार्पियो सवार व्यक्ति दो व्यक्ति के पास से सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने एक लाख रुपये एवं बाइक से जा रहे दो अन्य व्यक्तियों से भी एक लाख 40 हजार रुपए बरामद किया. पूछे जाने पर स्काॅर्पियो सवार तियरा निवासी संजय राय एवं अनिल राय ने बताया कि गेहूं की कटाई के बाद मजदूर एवं हार्वेस्टर कटिंग के लिए यह राशि वितरण करना था. बैंक से निकासी कर ले जा रहे हैं. उनके पास कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं था. जिसकी गिनती कर सीओ ने सभी रूपयों को जब्त कर लिया. बीपीआरओ ममता कुमारी ने जलहरा के पास जांच के दौरान पेट्रोल पंप के मैनेजर संतोष सिंह के पास से एक लाख 94 हजार रुपए नगद जप्त की गई. उनके द्वारा आवश्यक दस्तावेज की मांग की गयी. उस समय मैनेजर के द्वारा पेट्रोल पंप से संबंधित आवश्यक कागजात दिखाकर बताया गया किया बैंक में राशि जमा करने के लिए भेजी जा रही है. जिस पर बीपीआरओ ने वरीय पदाधिकारी से गाइडलाइन की मांग के बाद फिलहाल इन रुपयों को भी जब्त कर लिया. राय सर्विस सेंटर तियरा पेट्रोल पंप एवं अन्य पेट्रोल पंप के मालिक के द्वारा भी नियमित बैंकों में राशि जमा की जा रही है. ऐसे में इन लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को इस पर पहल करना चाहिए या फिर पेट्रोल पंप की राशि को किस तरीके से जमा किया जायेगा. अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती देवल पुल के पास भी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. यहां भी उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार की सीमा में आने जाने वाली सभी गाड़ियों की गहन तलाशी की जा रही है. जांच के दौरान देवल पुल के पास एक लाख 71 हजार रुपये मजिस्ट्रेट के द्वारा जब्त की गयी. इस प्रकार सभी विभिन्न जगहों से जब्त की गयी राशि लगभग छह लाख पांच हजार रुपये कि संबंधित सूची वरीय पदाधिकारी को सौंपी गयी. देवल पुल के पास से जब्त किया गया है. वह रामगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यवसायी संतोष साह का था जो क्षेत्र में बकाया वसूली कर वापस ले जा रहे थे. फिलहाल चुनाव को लेकर उड़न दस्ता टीम के द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में काफी हड़कंप मचा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel