Bihar Orange Alert: बिहार में मौसम खराब बना हुआ है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला थमने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 24 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 16 जिलों में यलो अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. यलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है, जबकि ऑरेंज अलर्ट वाले इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. मंगलवार को पटना और गोपालगंज में दोपहर के समय तेज बारिश हुई, जबकि नालंदा, किशनगंज समेत कई जिलों में धूप भी निकली रही. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच से छह दिनों तक राज्य में मध्यम से भारी बारिश होती रहेगी.
बाढ़ का संकट गहराया
बिहार में बाढ़ का संकट भी बढ़ता जा रहा है. गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन, घाघरा समेत दस नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे राज्य के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और करीब 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. सबसे अधिक प्रभावित भागलपुर जिले में 75 पंचायतों की करीब 4.16 लाख आबादी बाढ़ की मार झेल रही है.
भागलपुर के कई इलाकों में घुसा पानी
बिंदटोली क्षेत्र के लगभग 40 घर गंगा नदी में समा गए हैं, वहीं इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध में दरार आने से बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में बना रिंग बांध 70 प्रतिशत हिस्से तक पानी में बह गया है, जबकि रंगरा के साधुपुर बांध का 200 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है. बेगूसराय के वार्ड-18 के सिहमा में भी बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है, और जिले के आठ ब्लॉकों के 187 गांव पूरी तरह से जलमग्न हैं.
क्या है पटना का हाल ?
पटना में बुधवार को आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दक्षिण-पश्चिमी हवाएं तेज गति से चलेंगी, जिससे उमस में कमी आएगी.
Also read: गंगा के बढ़ते जलस्तर से दानापुर दियारा में हाहाकार, 49 स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद
मौसम विभाग ने क्या कहा ?
मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार से शुक्रवार तक पूरे बिहार में बारिश की गतिविधियां चरम पर रहेंगी, और उसके बाद भी अगले सप्ताह की शुरुआत तक रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी. उत्तर बिहार में भारी वर्षा की संभावना है जबकि दक्षिण बिहार में मध्यम बारिश होगी. बीते 24 घंटे में नालंदा सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गया में 35.3, मोतिहारी में 35.0 और पटना में 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

