12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद में चलती लूना में लगी आग, एक सवार की मौत, दूसरा घायल

एक चलती लूना बाइक में अचानक आग लग गयी. इससे लूना चालक की झुलसकर मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. जब तक लोग समझ पाते तबतक लूना सवार दोनों शख्स बूरी तरह से झुलस चुके थे.

औरंगाबाद. चल मेरी लूना.. का विज्ञापन आपको याद होगा, लेकिन आज चल मेरी लूना ने एक सवाल की जान ले ली. औरंगाबाद से आ रही खबर के अनुसार एक चलती लूना बाइक में अचानक आग लग गयी. इससे लूना चालक की झुलसकर मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. जब तक लोग समझ पाते तबतक लूना सवार दोनों शख्स बूरी तरह से झुलस चुके थे. गंभीर रूप से झुलसे शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एनएच-19 पर हुआ हादसा

मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के कर्मा बसतपुर निवासी सरपंच मिश्रा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कर्मा बतसपुर गांव निवासी नारायण मिश्रा अपने लकवाग्रस्त बड़े भाई सरपंच मिश्रा को लेकर इलाज कराने औरंगाबाद आये थे. इलाज कराने के बाद लूना मोपेड से वे वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-19 पर कामा बिगहा के पास मोपेड में अचानक आग लग गई.

झुलसकर हुई मौत

आग लगते ही नारायण मिश्रा तो कपड़ो में आग लगने के बावजूद गिरते पड़ते जलते वाहन से दूर हट गये, लेकिन लकवाग्रस्त होने के कारण सरपंच मिश्रा जलते मोपेड पर ही रह गये. जिससे झुलसकर उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे नारायण मिश्रा को सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है आखिर आग कैसे लगी. मामले की छानबीन की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लूना के पेट्रोल टंकी में आग लगने के बाद हासदा हुआ है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel