13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव: छठे चरण में बिहार के 86 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, 55.54 फीसदी हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर 55.54% वोटिंग हुई. यह 2019 के चुनाव से तीन फीसदी कम है

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण की आठ सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक वाल्मिकीनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा सीटों पर 55.54% वोटिंग हुई. यह 2019 की तुलना में तीन फीसदी कम है. इन आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

कहां कितना हुआ मतदान

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 2024 में मतदान प्रतिशत 2019 में मतदान प्रतिशत
वाल्मीकिनगर58.2561.88
पश्चिम चम्पारण59.7561.79
पूर्वी चम्पारण57.3059.94
शिवहर56.3059.40
वैशाली58.5061.85
गोपालगंज (अ.जा.)50.7055.26
सिवान52.5054.73
महराजगंज51.2753.80
कुल प्रतिशत55.4558.47

इन उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद

छठे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हुई, उनमें वैशाली से वीणा देवी व मुन्ना शुक्ला, महाराजगंज सीट से भाजपा के जनार्दन सिहं सीग्रीवाल व कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह, पूर्वी चंपारण से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पश्चिमी चंपारण से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, शिवहर से पूर्व सांसद लवली आनंद के नाम हैं.

बनाये गये थे 14,872 बूथ

छठे चरण के चुनाव के लिए 14,872 बूथ बनाये गये थे, हर बूथ पर औसतन 1004 मतदाताओं के वोटिंग की व्यवस्था की गयी थी. मतदान के लिए कुल 17846 बैलेट यूनिट और 17846 कंट्रोल यूनिट जबकि 19334 वीवीपैट का आवंटन किया गया था. साथ ही शहरी क्षेत्र में 1281 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 13591 बूथ स्थापित किये गये थे. आयोग द्वारा 7660 बूथों से वेबकास्टिंग की गई. प्रति बूथ औसतन 1004 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गयी थी.

Also Read: सभी शहजादों का गिरने वाला है शटर, इनके गुब्बारों की निकाल चुकी है हवा, बक्सर में बोले पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें