23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: फर्जी दस्तावेज के सहारे दाखिल-खारिज और परिमार्जन कराने वाले की अब खैर नहीं, डिप्टी सीएम ने अफसरों को दिया खास आदेश

Bihar: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बुधवार को बड़ा आदेश दिया है. अपने ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दाखिल–खारिज और परिमार्जन प्रक्रियाओं में देरी अब किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में दाखिल-खारिज और परिमार्जन को लेकर बड़ा आदेश दिया है. बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपने कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि  दाखिल–खारिज और परिमार्जन प्रक्रियाओं में देरी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इन सेवाओं में देरी आम जनता की सबसे बड़ी शिकायत है, और इसे खत्म करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.   

फील्ड स्तर के अधिकारियों को दिया गया आदेश 

उन्होंने कहा कि दाखिल–खारिज एवं परिमार्जन प्लस पोर्टल पर आने वाले सभी आवेदनों का तय समय सीमा में निष्पादन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फील्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा बिना कारण आवेदनों को खारिज करने या आगे भेजे जाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.

फर्जी दस्तावेज बनाने वालों की अब खैर नहीं: डिप्टी सीएम  

उन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रक्रिया में बाधा डालने की शिकायतों की जांच के लिए राज्य स्तरीय विशेष टीम गठित की गई है, जो फर्जी   कागजात बनाकर प्रक्रिया में अड़ंगा डालने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की उपयुक्त धाराओं में कार्रवाई की तैयारी करेगी. लंबित परिमार्जन तथा अनावश्यक लंबित दाखिल–खारिज आवेदनों की जांच करेगी.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पटना से होगी भूमि सुधार जनकल्याण संवाद की शुरुआत

भूमि सुधार से संबंधित जनसमस्याओं के समाधान के लिए ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ कार्यक्रम की शुरुआत 12 दिसंबर को पटना से होगी, जबकि 15 दिसंबर को इसका आयोजन लखीसराय में किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रहेंगे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: प्रगति यात्रा के वादों को नहीं भूले नीतीश कुमार, 50 हजार करोड़ की लागत से संवरेगा बिहार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel