11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: इयर फोन की वजह से गयी दो सहेलियों की जान, कॉलेज से लौटने के दौरान ट्रेन से कटकर चिथड़े उड़े

बिहार में दो अलग-अलग हादसे में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गयी. मुंगेर में इयरफोन की वजह से दो सहेलियों की जान चली गयी.

बिहार में जमालपुर-भागलपुर रेल खंड के रतनपुर रेलवे स्टेशन के समीप डाउन रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को दानापुर-साहेबगंज-इंटरसिटी ट्रेन से कट कर दो छात्रा की मौत हो गयी. मृत छात्रा बरियारपुर की रहने वाली थी और दोनों एसबीएन कॉलेज गढ़ीरामपुर से इंटर की आंतरिक परीक्षा देकर रतनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रैक होकर जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ की टीम पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

कॉलेज से लौटने के दौरान ट्रेन से कटकर मौत

बरियारपुर थाना क्षेत्र के कालीस्थान बरियारपुर निवासी रूपेश कुमार साह की 17 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी व बरियारपुर बस्ती निवासी पप्पू मंडल की 17 वर्षीय पुत्र सोनाली कुमारी एसबीएन कॉलेज गढीरामपुर में पढ़ती थी. दोनों इंटर की आंतरिक परीक्षा देकर बरियारपुर जाने के लिए पाटम हॉल्ट पर डीएमयू ट्रेन पकड़ने पहुंची, लेकिन वह ट्रेन छूट गयी. इसके बाद वे लोग पाटम से रतनपुर स्टेशन के लिए पैदल ही ट्रैक के सहारे निकल पड़ी. सोनाली व अंजली जब आउटर सिग्नल के पास पहुंची तभी इंटरसिटी ट्रेन दोनों को रौंदते हुए आगे बढ़ गयी. दोनों छात्रा का शरीर कई भागों में विभक्त हो चुका था. जिसे रेल पुलिस ने चुन-चुन कर इकट्ठा किया.

ALSO READ: नीट पेपर लीक: बिहार EOU की तैयार जांच रिपोर्ट में क्या है? केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट को साैंपेगी

इयर फोन ने ले ली जान, परिजनों में मचा कोहराम

बताया जाता है कि दोनों सहेली सोनाली और अंजली ने कान में इयर फोन लगा रखा था. जो मोबाइल से कनेक्ट था. दोनों मोबाइल से कनेक्ट इयरफोन से गाना सुनते हुए जा रही थी. जिसे ट्रेन की कर्कश हॉर्न भी सुनाई नहीं दिया और दोनों को जान गंवानी पड़ी. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और बरियारपुर से परिजन व ग्रामीण रतनपुर स्टेशन पहुंची. अंजली कुमारी दो बहन, एक भाई में सबसे बड़ी थी. पिता का पूजा-पाठ सामग्री की दुकान है. पिता रूपेश कुमार साह व माता मंजू देवी व भाई-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था. यही हाल बरियारपुर बस्ती शिवाला निवासी मृतका सोनाली कुमारी के घर में भी थी. दो भाई-एक बहन में मृतका दूसरे नंबर पर थी. पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. मृतका की मां नूतन देवी व भाई-बहनों व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतका के पिता पप्पू मंडल सूचना मिलते ही दिल्ली से निकल पड़े.

ट्रेन से कट कर 14 साल के बच्चे की मौत

एक अन्य घटना पटना में घटी है. दीघा हॉल्ट से आगे रेल की पटरी पर ट्रेन से कटने से 14 साल के बच्चे की मौत हो गयी. उसकी पहचान विक्रम के जलालपुर गांव निवासी सुबोध कुमार के पुत्र युवराज के रूप में की गयी है. दीघा थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि बच्चा पटरी पार कर रहा था. इस दौरान ही अचानक ट्रेन आ गयी और वह कट गया. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें