10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: इंटरसिटी ट्रेन में बक्से में मिली युवक की लाश, पहचान छुपाने के लिए दूसरे राज्य में भेजने की थी तैयारी!

पटना जंक्शन स्टेशन पर 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल डब्बे में एक युवक की लाश मिलने ले सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि अपराधियाें ने 22 साल के एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को बक्से में बंद कर दिया गया था.

पटना जंक्शन स्टेशन पर 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल डब्बे में एक युवक की लाश मिलने ले सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि अपराधियाें ने 22 साल के एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को बक्से में बंद कर धनबाद पटना इंटरसिटी की बोगी में रख दिया. ट्रेन जब सोमवार की रात पटना जंक्शन पहुंची, तो सभी उतर गये, लेकिन उस बक्से का कोई दावेदार नहीं था. जीआरपी ने बक्से के ताले को तोड़ कर खोला तो अंदर युवक का शव मिला. युवक के गले में रस्सी लपेटी हुई थी. उसकी पहचान हो सकी है. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार एफएसएल से भी जांच करायी गयी है. धनबाद तक युवक के फोटो व अन्य जानकारी भेज दी गयी है.

प्रेम प्रसंग में हत्या होने की आशंका

बताया जा रहा है कि जिस तरह से युवक की निर्मम हत्या की गयी है, वह प्रेम प्रसंग में भी होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा यह भी आशंका है कि पैसे या अन्य विवाद में भी इसकी हत्या कर दी गयी होगी और पहचान न हो, इसके लिए शव एक राज्य से दूसरे राज्य भेज दिया गया. हालांकि, पुलिस सभी एंगिल से मामले की जांच कर रही है.

तीन सौ किमी में पुलिस को नहीं हुआ शक

बड़ी बात ये है कि ट्रेन ने धनबाद से पटना तक करीब तीन सौ किमी का सफर तैय किया. इस बीच कई स्टेशन और हॉल्ट आए. बीच में कई बार पुलिस भी ट्रेन में चढ़ी मगर किसी को बक्से के बारे में थोड़ा भी शक नहीं हुआ. अब मामले की जांच के लिए एसपी रेल एएस ठाकुर ने विशेष टीम का गठन किया है. घटने के बारे में  रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रेन प्लेफार्म नंबर नौ पर खड़ी थी. स्टेशन ड्यूटी पर तैनात जवान ट्रेन की तलाशी और खिड़की-दरवाजे बंद कर रहे थे. उसी दौरान लावारिस हालत में बक्शा मिला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel