Darbhanga News: दरभंगा. जीविका की ओर से डीएमसीएच परिसर में संचालित जीविका दीदी की रसोई में जिला स्तरीय एलुमनाइ मीट सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक डॉ ऋचा गार्गी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं युवती आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं. जीविका के माध्यम से उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रहें हैं. जीविका के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 20 युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया. रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिलटू ने कहा कि एलुमनाइ मीट का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं के अनुभव साझा करा कर अन्य बेरोजगार युवाओं को प्रेरित करना है. संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए जीविका का प्रयास सराहनीय है. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों से दहेज प्रथा, बाल विवाह और अन्य सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में सहयोग देने का आह्वान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

