21.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा गंभीर

बंगरहट्टा-पाली मुख्य मार्ग स्थित विनोबानगर के नट बाबा मोड़ के समीप मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बंगरहट्टा-पाली मुख्य मार्ग स्थित विनोबानगर के नट बाबा मोड़ के समीप मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को दरभंगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच में जुट गयी. मृतक युवक की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भदहर निवासी जटमल मुखिया के 30 वर्षीय पुत्र संतोष मुखिया के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान वैशाली जिला के 20 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई. जख्मी बिरौल में एक रेस्ट हाउस में किराये पर कमरा लेकर रहता है. बाइक से आसपास के गांव में जाकर गैस चूल्हा ठीक करने का काम करता है. बताया जाता है कि संतोष मुखिया बिना नंबर की ग्लैमर बाइक से नारी की ओर तेज गति से जा रहा था. इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही फेरी वाली बाइक बजाज सिटी से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटनास्थल पर देसी चुलाई दारू उजले रंग के दर्जनों पाउच बिखड़े पड़े थे. थानाध्यक्ष प्रज्ञा सेल ने बताया कि दोनों बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. घटनास्थल पर शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसे लेकर थोड़ी देर के लिए सड़क जाम हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें