Darbhanga News: दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग से तृतीय चरण में 3030 विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय आवंटित किया जा चुका है. अब विभाग इन शिक्षकों को विद्यालय में योगदान कराने की तैयारी कर रहा है. इस बार अध्यापकों को विद्यालय में सीधे योगदान कराया जाएगा. इसके लिए विभाग ने 15 से 31 मई तक का समय निर्धारित किया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने कहा है कि जिन विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है, उन्हें आवंटित विद्यालय में 15 मई से 31 मई तक योगदान के लिए समय दिया जाएगा. वहीं ऐसे विद्यालय अध्यापक, जिन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है, उनका विद्यालय पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से 10 मई से प्रिंट किया जा सकेगा. उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से 15 मई से पूर्व औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रिंटिंग कर ससमय अध्यापकों को उपलब्ध कराने को कहा है. अध्यापकों को विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन मिलेगा. विद्यालय में योगदान के बाद विभागीय काउंसेलिंग पोर्टल पर टेक्निकल ज्वाइनिंग अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

