IMD Weather Alert: देश के बड़े हिस्से में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि दिन में भी गलन लोगों को परेशान कर रही है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और शीतलहर के कारण ठंड और तेज हो गई है. कोहरे के कारण इसका असर हवाई सफर पर भी पड़ा है.
आईएमडी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. उत्तर-पश्चिम भारत में फिलहाल न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन कोहरा और ठंड का असर बना रहेगा.
कश्मीर घाटी में ठंड का कहर
कश्मीर घाटी में सर्दी का प्रकोप जारी है। बादलों के कारण दिन में धूप नहीं निकल पा रही, जिससे गलन बनी हुई है. हालांकि रात के तापमान में हल्का सुधार देखा गया है. जोजिला दर्रा सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. श्रीनगर समेत कई इलाकों में तापमान शून्य के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसंबर से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और 20–21 दिसंबर के बीच मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड और हिमाचल में बदला मौसम
उत्तराखंड में 20 दिसंबर से बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ में बारिश व बर्फबारी की संभावना है. कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 20 और 21 दिसंबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. ताबो और कुकुमसेरी में तापमान माइनस 4 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। कई इलाकों में कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हुआ है.
राजस्थान में शीतलहर
राजस्थान में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नागौर राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा, हालांकि 18 से 22 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छा सकते हैं।
दक्षिण भारत में बारिश के आसार
दक्षिण भारत में मौसमी गतिविधियां जारी हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश और मेघ गर्जन की संभावना जताई है. कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली और भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

