Darbhanga News: हायाघाट. पंचायत सरकार भवन हरहच्चा में रविवार को भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल उपाध्यक्ष अमर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. इसमें विधायक रामचन्द्र प्रसाद व जिला महामंत्री संतोष पोद्दार अतिथि के रूप में शामिल हुए. मौके पर विधायक ने कार्यकर्ताओं से बूथ सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया. कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए हमें पूरी गंभीरता के साथ कार्य करना होगा. संगठन की मजबूती की नींव बूथ स्तर ही है. एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर कहा कि क्षेत्र में सौ करोड़ की लागत से पुल, सड़क, नाला सहित कई महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया गया है. हर पंचायत में विकास कार्य हुए हैं. सरकार लगातार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी ठोस प्रयास कर रही है. उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए उसमें भाग लेने वाले वीर जवानों को धन्यवाद दिया. वहीं जिला महामंत्री संतोष पोद्दार ने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मजबूती के लिए त्याग की भावना से कार्य करने का संदेश दिया. इस दौरान भाजपा महामंत्री आशुतोष सिंह, बहेड़ी उत्तरी मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मंडल, चंदन कुमार सहनी, प्रवीण कुमार, प्रहलाद कुमार झा, मिंटू कुमार सिंह, अनिल मंडल, दिलीप मुखिया, पवन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह,अजित कुमार साह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

