13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: 2581 स्कूलों में से 1762 ने इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का नहीं शुरू किया काम

Darbhanga News:जिले के 2581 सरकारी विद्यालयों में 633720 बच्चे नामांकित हैं.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 2581 सरकारी विद्यालयों में 633720 बच्चे नामांकित हैं. इन नामांकित बच्चों का डाटा इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है. स्थिति यह है कि 1762 विद्यालयों ने पोर्टल पर अभी तक डाटा अपलोड करने का कार्य भी प्रारंभ नहीं किया है. डीइओ, डीपीओ स्तर से इसे लेकर लगातार ऑन व ऑफ लाइन पत्राचार, टेलिफोनिक संपर्क किया जाता रहा है. अबतक 1038 विद्यालयों ने डाटा अपलोड करने का कार्य प्रारंभ किया है. पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया गया, तो बच्चे लाभकारी योजना से वंचित हो सकते हैं. स्थिति को देखते हुए संभावना जतायी जा रही है कि डाटा अपलोड करने की तिथि बढ़ायी जा सकती है.

अब तक मात्र 68155 बच्चों का डाटा ही अपलोड

विभाग की मानें तो इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध फॉर्मेट में 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले व इससे कम उपस्थिति वाले बच्चों की सूची अपलोड करनी है. 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों व उनके अभिभावक के संयुक्त बैंक खाता में छात्रवृत्ति, साइकिल, पोशाक सहित अन्य कल्याणकारी योजना मद की राशि भेजने की योजना है. अब तक 382 विद्यालयों के 68155 बच्चों का डाटा ही अपलोड किया जा सका है. विद्यालय स्तर से जितने नामांकित बच्चों का डाटा अपलोड किया गया है, इनमें बीइओ स्तर से 180 विद्यालय का डाटा ही अनुशंसित है. बीइओ स्तर से लंबित रहने की वजह से डीपीओ स्तर से मात्र 165 विद्यालयों का ही डाटा अप्रूव्ड हुआ है. विद्यालय से लेकर बीइओ स्तर तक डाटा अपलोड करने में शिथिलता बरती जा रही है. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव स्तर से आयोजित ऑनलाइन बैठक में डीइओ व डीपीओ को फजीहत झेलनी पड़ी है.

कहते हैं अधिकारी

अपर मुख्य सचिव स्तर से शत-प्रतिशत नामांकित बच्चों का डाटा इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया जा रहा है. बावजूद अधीनस्थ पदाधिकारी एवं स्कूल प्रधान शिथिलता बरत रहे हैं. अपलोड करने की तिथि का नवीकरण नहीं किया गया, तो लाखों बच्चे लाभकारी योजना से वंचित हो सकते हैं. इसकी सारी जवाबदेही संबंधित बीइओ एवं स्कूल प्रधान की होगी.

नवीन कुमार ठाकुर, डीपीओ योजना एवं लेखा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel