Darbhanga News: दरभंगा. पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से सांई झूलेलाल महोत्सव पर पूज्य झूलेलाल मंदिर, कटहलबाड़ी में विशेष पूजा अर्चना एवं महा आरती की गयी. इसमें बड़ी संख्या में सिंधी समुदाय के लोगों ने भाग लेकर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया. प्रातः काल भगवान झूलेलाल के भजन कीर्तन के साथ आराधना एवं महा आरती की गयी. आरती के पश्चात उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. संध्या में सिंधी समाज की महिलाएं झूलेलाल मंदिर से लाल रंग के परिधान में आरती की थाल लेकर अलवर राजस्थान से आए मसक बैंड की धुन पर लोक नृत्य करती हुई श्यामा माई मंदिर परिसर स्थित तालाब पहुंची. वहां जल के देवता भगवान वरुण का आह्वान कर उनकी पूजा अर्चना एवं आरती की. वरुण देवता की पूजा के उपरांत महिलाएं मां श्यामा की आराधना की. मंदिर परिसर में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. झूलेलाल मंदिर को इस अवसर पर फूलों एवं बिजली की आकर्षक लड़ियों से सजाया गया है. मंदिर की छटा देखते ही बनती है. मंदिर में स्थापित देवी- देवताओं की प्रतिमाओं को आकर्षक वस्त्र पहना कर फूलों के साथ उनका श्रृंगार किया गया है. सिंधी पंचायत के मुखिया जगत लाल जुमनानी ने अतिथियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

