Darbhanga News: राजकुमार रंजन, दरभंगा. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में 06 नवंबर को 3329 मतदान केंद्र पर वोट डाला जायेगा. 13 लाख 67 हजार 420 महिलाएं अपने मत का उपयोग करेंगी. इस बार भी महिलाओं का वोट निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है. इसे लेकर हर पार्टी आधी आबादी की ओर उम्मीद भरी नजर से देख रही है. पार्टियां समझ गयी है कि महिला हितों को नजर अंदाज कर जीत के दरवाजे तक नहीं पहुंच सकती है.
पुरुषों से अधिक होता है महिलाओं का मतदान प्रतिशत
पिछले कुछ चुनावों से देखा जा रहा है कि महिला वोटर पुरुषों से अधिक संख्या में मतदान कर रही है. इस बार भी विधानसभा चुनाव में महिलाएं अहम साबित होने जा रही है. यही वजह है कि सभी दल, महिलाओं को लुभाने के लिए विशेष रणनीति पर काम कर रहे हैं. राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों में महिलाओं को खास जगह दी जा रही है. महिला वोटरों की बढ़ती भागीदारी लोकतंत्र के लिए जहां एक सकारात्मक संकेत है. इसे राजनीतिक दलों के साथ-साथ महिलाएं भी समझने लगी है.विधानसभा — कुल मतदाता — महिला मतदाता
कुशेश्वरस्थान — 259799 — 123435गौड़ाबौराम — 261602 — 123205बेनीपुर — 300282 — 142998अलीनगर —- 285534 — 135979ग्रामीण — 290137 — 136598दरभंगा — 325102 — 155725हायाघाट — 25 3276 — 119707बहादुरपुर — 301494 — 141300केवटी — 298733 — 140251जाले — 314646 — 148222डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

