Darbhanga News: दरभंगा. राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. दो टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. राज मैदान में संचालित प्रतियोगिता के मैचों को देखने के लिये दर्शकों की भीड़ लगी रही. पहले मैच में लहेरियासराय फुटबॉल क्लब ने न्यू टाइगर फुटबॉल क्लब, वैशाली को पराजित कर दिया. वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब की टीम ने दो गोल से स्टूडेंट क्लब, बेगूसराय पर शानदार जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच कल 22 फरवरी को दोपहर दो बजे से होगा.
कुमार राजेश्वर सिंह एवं कपिलेश्वर सिंह ने दोनों टीमों को दी शुभकामना
कुमार राजेश्वर सिंह एवं कपिलेश्वर सिंह ने दोनों टीमों को जीत पर शुभकामना दी है. वरीय खिलाड़ी महेश कुमार पासवान एवं रामचंद्र मंडल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कहा कि वर्षों बाद राज परिवार के निर्देशन में ऐसा मैच देखने को मिल रहा है. कुमार राजेश्वर सिंह एवं कुमार कपिलेश्वर सिंह को इसके लिये धन्यवाद दिया. राजा बहादुर टीम के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार ने कहा कि टीम बेहतर खेली है. विश्वास है कि विजेता कप पर टीम का ही कब्जा होगा. सचिव अमन सिंह ने कहा कि पहले हाफ में हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा पाई, परंतु दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर ली. मौके पर अमरकांत झा, आशुतोष दत्ता, राजीव प्रकाश मधुकर, प्रियांशु झा, रामकृष्ण लाल दास, कृष्ण मिश्रा, मुकेश झा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है