32.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समय से काउंटर पर बैठा करो, छात्रों को नहीं होनी चाहिये किसी तरह की परेशानी

लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के लगभग आठ कार्यालयों और आठ पीजी विभागों का निरीक्षण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

परीक्षा विभाग के काउंटरों पर कर्मियों की अनुपस्थिति देख नाराज हुए कुलपति काउंटर पर छात्रों की भीड़ देख स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे थे कर्मियों को जमकर पिलायी डांट कार्यालयों व पीजी विभागों का किया औचक निरीक्षण दरभंगा. लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के लगभग आठ कार्यालयों और आठ पीजी विभागों का निरीक्षण किया. परीक्षा विभाग के काउंटर पर छात्रों की भीड़ देख कुलपति वहां पहुंच गये. वीसी के पहुंचते देख हड़बड़ी में कर्मचारी सीधे कुर्सी पर आ बैठा. कर्मचारी को अपने सामने काउंटर पर पहुंचते देख कुलपति ने पहले उससे पूछा कि कितने बजे काउंटर पर आते हो. इतनी देर तक कहां थे. इसका नाम नोट करो. क्या नाम है तुम्हारा बेटा. कर्मचारी ने भीतर से कहा कि यहीं तो थे. भीतर से कागज प्रिंट कर लाने गये थे. इस पर कुलपति ने काउंटर के बाहर कतार में खड़े छात्रों से पूछा कि तुम लोग कितनी देर से खड़े हो. छात्रों ने बताया कि आधा घंटा से. फिर कुलपति ने पूछा कि यह काउंटर पर बैठा था क्या? छात्रों ने कहा नहीं. इस पर कुलपति आग-बबूला हो गये. कर्मचारी को जमकर डांट पिलायी. कहा कि समय से काउंटर पर बैठा करो. छात्रों को कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए. हद तो यह थी कि इस बीच कुलपति काउंटर के बाहर खड़े रहे और कर्मचारी कुर्सी पर बैठा रहा. बाद में गलती का अहसास होने पर वह खड़ा हुआ. परीक्षा नियंत्रक को दिया लुंजपुंज व्यवस्था में सुधार का निर्देश इसके बाद बारी- बारी से कुलपति ने परीक्षा विभाग के सभी काउंटरों का निरीक्षण किया. एक काउंटर पर कर्मी के मुंह में पान देख, कुलपति ने कहा कि पान मुंह में लेकर नहीं बैठें. वीसी ने कर्मियों को ससमय कार्यालय में उपस्थित होने की हिदायत दी. परीक्षा नियंत्रक को लुंजपुंज व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. लंबित संचिकाओं के शीघ्र निष्पादन का आदेश कुलपति ने अन्य कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कमियों में सुधार लाने को कहा. लंबित संचिकाओं के शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया. वित्त पदाधिकारी, वित्तीय परामर्शी कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, पेंशन ऑफिस, लॉ सेक्शन, स्थापना प्रभाग और परीक्षा विभाग का निरीक्षण किया. प्रयोगशालाओं को अनुसंधानपरक सामग्रियों से लैस करने का दिया निर्देश कुलपति प्रो. चौधरी ने संगीत एवं नाट्य विभाग, रसायन शास्त्र विभाग, भौतिकी विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, मनोविज्ञान विभाग, भूगोल और संस्कृत विभाग में कक्षाओं का जायजा लिया. विज्ञान संकाय के विभागों में प्रयोगशालाओं को अनुसंधानपरक सामग्रियों से लैश करने का निर्देश दिया. विभागों में पठन- पाठन का माहौल बनाए रखने और नियम- परिनियम के भीतर रहकर अकादमिक गतिविधियां और शोधपरक उच्च अध्ययन की गुणवत्ता को बनाए रखने काे कहा. कक्षा में विद्यार्थियों और शिक्षकों से विभागीय पुस्तकों, संचिकाओं व आवश्यक सामग्रियों को अलमारी में सुरक्षित रखने, प्रैक्टिकल कॉपियों को रैक में सिलसिले वार तरीके से रखने का निर्देश दिया. पेयजल एवं वाशरुम की सफाई की हो बेहतर व्यवस्था विभागीय परिसर में पीने का पानी की व्यवस्था, वॉशरूम की साफ- सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाए रखने की हिदायत दी. कुलपति ने सभी संचिकाओं का तीव्रता से निष्पादन करने, विधि व्यवस्था बनाए रखने, स्वच्छ परिसर, संपन्न प्रयोगशाला पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel