Darbhanga News: दरभंगा. बहेड़ी प्रखंड के वन्डिहुली में होने वाले वीर लोरिक मेला के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्रालय की ओर से 20 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. यह राशि राजस्व भूमि सुधार मंत्री सह दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी के निर्देश पर मेला के लिए आवंटित हुई है. मालूम हो कि इस मेला का आयोजन बहेड़ी प्रखंड में विगत 20 वर्षों से हो रहा है. मेला के बेहतर आयोजन को लेकर महानायक वीर लोरिक ट्रस्ट के महंत रामदयाल दास की ओर से मंत्री सरावगी को पत्र लिखा गया था. मेला के बेहतर आयोजन के लिए राशि की मांग की गई थी. दास के पत्र के उपरांत वैधानिक प्रक्रिया को संपादित कराते हुए मंत्री की पहल पर 20 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. बता दें कि आगामी एक मई से 13 मई तक सुनिश्चित वीर लोरिक मेला का आयोजन इस बार पर्याप्त राशि के साथ शानदार ढंग से हो सकेगा. इस बावत मंत्री सरावगी ने कहा कि जिला के बहेड़ी प्रखंड में वीर लोरिक मेला लाखों लोगों की भावनाओं से जुड़ा आयोजन है. पर्याप्त राशि के अभाव में बेहतर ढंग से मेला का आयोजन नहीं हो पा रहा था. वीर लोरिक ट्रस्ट की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से राशि की व्यवस्था की गई है. अब महानायक वीर लोरिक से जुड़े इस मेला का आयोजन कर हम सभी इस महानायक के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

