Darbhanga News: प्रभात खबर टोली, दरभंगा. विधि-विधानपूर्वक पूजन के साथ सोमवार को वासंती नवरात्र अनुष्ठान संपन्न हो गया. अधिकांश स्थानों पर भगवती की प्रतिमा को विसर्जन के बाद जल प्रवाहित भी कर दिया गया, वहीं कुछ स्थानों से अगले दिन विसर्जन की सूचना है. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलसू निकाला गया. वाहन पर प्रतिमा रख भ्रमण करते हुए श्रद्धालु जलाशय के समीप पहुंचे और नम आंखों से प्रतिमा को जलप्रवाहित किया. इससे पूर्व महिलाओं ने भगवती का खोइंछा भरा. सामदाउन गीत के कारुणिक स्वर के संग विदाई दी. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस के अधिकारी व जवान भी मुस्तैद रहे. इससे पहले प्रतिमा के समक्ष स्थापित कलश का विसर्जन किया गया. जयंती काट भक्तों ने धारण किया. तारडीह प्रतिनिधि के अनुसार, अश्रुपूरित नेत्रों से भगवती दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन समीप के सरोवरों तथा कमला बलान नदी में कर दिया गया. जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु साथ चल रहे थे. गांव भ्रमण कर जल प्रवाहित किया. ठेंगहा, पोखरभिंडा, कैथवार, कियाही टोल गंगौली कनकपुर समेत सोनपुर मैदान मधपुर से विसर्जन यात्रा निकाली गई. सकतपुर थाना की पुलिस मुस्तैद दिखी. हायाघाट प्रतिनिधि के अनुसार, चैती नवरात्रि के दशमी तिथि को विभिन्न पूजा पंडालों में माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसके साथ ही दस दिनों से चल रहे नवरात्रि का समापन भी हो गया. लक्ष्मीपुर ड्योढी, आनंदपुर और बाबा भूतनाथ दीनाराम ब्रह्मस्थान अनार पूजा स्थलों पर विसर्जन के बाद देर शाम माता समेत विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं को जल प्रवाहित कर दिया गया. बिरौल प्रतिनिधि के अनुसार, चैती नवरात्र को लेकर इलाका आस्था के रंग में रंगा हुआ है. दर्जनों गांवों में स्थापित देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. दसवीं तिथि के दिन श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा. अलीनगर प्रतिनिधि के मुताबिक, क्षेत्र के नरमा और धमसाइन गांव में नवरात्र पूजा का समापन सोमवार को गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. दोपहर बाद निकली प्रतिमा विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. युवाओं की टोली भक्ति गीतों पर झूमते रहे. पुलिस शांति व्यस्था का जायजा लेती रही. दूसरी ओर किरतपुर गांव में रामनवमी पर्व की धूम एवं धमुआरा गांव में रामजानकी,राधाकृष्ण सह हनुमान प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार से आरंभ हुई पूजा एवं संकीर्तन में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बहादुरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक सोमवार को सम्पन्न हो गयी. थानाें की पुलिस की निगरानी में भगवती का प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के ओझौल, खराजपुर, सिनुआरा, मनौरा, पिड़री, टीकापट्टी देकुली सहित अन्य गांवों में जयकारा के साथ विभिन्न जलाशयों में विसर्जन किया गया. अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शांतिपूर्वक विसर्जन संपन्न किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

