Darbhanga News: दरभंगा. दिग्घी तालाब के पश्चिम तट स्थित प्रसिद्ध दरगाह पर उर्स मंगलवार से प्रारंभ होगा. सूफी संत हजरत मखदूम भीखा शाह सैलानी रहमतुल्लाह अलैह का 376वां सालाना उर्स मुबारक 10 जून से आरंभ होकर 14 जून तक चलेगा. दरगाह के खादिम शाह मोहम्मद शमीम के मुताबिक इस अवसर पर मिथिला समेत अन्य प्रदेश के अलावे नेपाल आदि दूसरे देश से भी हजारों अकीदतमंद पहुंचते हैं. उर्स मुबारक के दौरान दरगाह में श्रद्धालुओं द्वारा चादर, फूल, प्रसाद आदि चढ़ाने का सिलसिला सुबह से दस बजे रात तक जारी रहता है. अपनी मुरादों को लेकर यहां आने वाले लोग कुरआन की तिलावत करते हैं, दुआ और मन्नत मांगते हैं. बताया कि परंपरानुसार अंतिम दिन शनिवार को दरगाह परिसर में सूफियाना कव्वाली के साथ खादिम ए दरगाह की ओर से चादरपोशी की जाएगी. उलेमाओं की तकरीर और मिलाद शरीफ के बाद दुआ के साथ उर्स का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है