Darbhanga News: बेनीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल में देश विकास के हर पैमाने पर आगे बढ़ रहा है. यह बात मंगलवार को दरभंगा पूर्वी भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने स्थानीय कोशी आइबी में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 11 साल की सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित रहा. इनके कार्यकाल में देश आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुआ. किसान सम्मान व महिला सशक्तिकरण के माध्यम से समाज के हर तबके का आर्थिक उत्थान हुआ है. वहीं ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की. पीएम हर पैमाने पर देश की सुरक्षा व संप्रभुता कायम रखने में विश्व पटल पर अपने देश का परचम लहराया है. उन्होंने कहा कि इसीका परिणाम है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने भी विकास की गाथाएं लिखी है. बिहार में सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण हो या बाढ़ का स्थायी निदान, सभी मुद्दों पर बिहार की डबल इंजन की सरकार विकास का काम कर रही है. इसके तहत दरभंगा भी विकास की मायने में देश में सर्वोच्च स्थान पर रहा है. दरभंगा में एम्स निर्माण, एयरपोर्ट, मखाना अनुसंधान संस्थान खुला. दरभंगा देश व राज्य के विकास में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की उपलब्धियां व चलायी जा रही गरीबहितैषी विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा इसका लाभ समाज के निचले पायदान के लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करने का आह्वान किया. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, राधेश्याम झा, जिला कार्यक्रम संयोजक पिंटू झा, पूर्वी मंडल अध्यक्ष रजनीश सुंदरम, सोनू ठाकुर, ममता झा, शंकर भगवान पूर्वे, नगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है