Darbhanga News: दरभंगा. नये साल में दरभंगा हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा शुरू होने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. विमानन कंपनी की ओर से उड़ान शुरू करने को लेकर अब तक अद्यतन जानकारी जारी नहीं की गयी है. जनवरी माह में सेवा प्रारंभ किये जाने को लेकर कंपनी ने पूर्व में जानकारी जारी की थी. लेकिन, अब तक न तो टिकट बुकिंग शुरू हो सका है और न ही उड़ान संचालन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा सामने आयी है.
आधा दर्जन विमानों के आवागमन को लेकर जारी किया था शेड्यूल
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दरभंगा हवाई अड्डे से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए कुल तीन उड़ानों के परिचालन का स्लॉट ले रखा है. डीजीसीए की ओर से इसे अप्रूव भी कर दिया गया है. साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने टर्मिनल भवन में एयर इंडिया एक्सप्रेस को आवश्यक स्पेस भी अलॉट कर दिया है. तकनीकी और आधारभूत ढांचे के स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी कही जा रही है. नये साल के अब जबकि गिने चुने दिन रह गये हैं, उड़ान शुरू की दिशा में कंपनी की सक्रियता नजर नहीं आ रही है.अक्तूबर में कंपनी के अधिकारियों ने किया था निरीक्षण
अक्तूबर माह में एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो सदस्यीय टीम दरभंगा हवाई अड्डे का निरीक्षण की थी. टीम ने रनवे, टर्मिनल सुविधाओं, ग्राउंड हैंडलिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं का जायजा लिया था. उस दौरान यह संकेत मिले थे, कि जल्द ही दरभंगा को एयर इंडिया एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है. निरीक्षण के बाद जनवरी में उड़ान सेवा शुरू होने की बात सामने आई थी. इससे मिथिला के यात्रियों में उत्साह देखा गया था. तत्कालीन एयरपोर्ट निदेशक नावेद नजीम के साथ कंपनी के लोगों ने जनवरी में उड़ान शुरू करने को लेकर चर्चा की थी.प्रतिस्पर्धा बढ़ने और यात्रियों को मिलता लाभ
विदित हो कि वर्तमान में दिल्ली के लिए स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा द्वारा सीधी विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है. बेंलगुरु के लिये फ्लाइट नहीं है. इस कारण लोगों को पटना जाना पड़ता है. वर्तमान में सीमित उड़ानों और अनियमित परिचालन के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के आने से किराए में प्रतिस्पर्धा बढ़ने और यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलने की उम्मीद थी.आंतरिक प्रक्रिया पूरी करने में जुटी कंपनी
एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि परिचालन से जुड़ी कुछ आंतरिक प्रक्रियाएं और शेड्यूल फाइनल होने के बाद ही बुकिंग शुरू की जाएगी. यात्रियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नजर अब एयर इंडिया एक्सप्रेस के आधिकारिक ऐलान पर टिकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

