Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र की सढ़वाड़ा पंचायत के रसलपुर गांव में मंगलवार की शाम जेसीबी की खुदाई से बने तालाबनुमा पानी भरे गड्ढे में डूबने से सुधीर राम की दो बेटी छह वर्षीय अनामिका और चार वर्षीय मंतिका की मौत हो गई. घटना रसलपुर के कुम्हरपुरा चौर में हुई. बताया गया है कि सुधीर राम की पत्नी अमृता देवी डेरा से दवा लेने दुकान पर गई थी, इसी बीच दोनों बच्ची गर्मी के कारण खेलते हुए पानी भरे गड्ढे की ओर चली गई. अनामिका फिसलकर गहरे पानी में चली गई. उसको देख बड़ी बहन अनामिका बचाने के लिए गई, तो वह भी डूब गई. आसपास खेल रहे बच्चों के द्वारा शोर मचाने पर लोग जुटे. जबतक गड्ढे से दोनो बच्चियों को निकाला जाता, तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. दो बेटियों की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची सिमरी थाना की पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हैएक साथ दो बच्ची की मौत से परिवार ही नहीं, बल्कि गांव के लोग मर्माहत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है