10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: धूल फांक रहा पांच महीने पहले खरीदे गया दो पोर्टेबल कांपेक्टर

Darbhanga News:पांच माह पहले खरीदे गये दो पोर्टेबल कांपेक्टर नगर भवन परिसर में धूल फांक रहा है. खराब वाहनों के बीच मिट्टी पर पड़ा है. इससे काम लेने के प्रति नगर निगम संजीदा नजर नहीं आ रहा है.

Darbhanga News: दरभंगा. पांच माह पहले खरीदे गये दो पोर्टेबल कांपेक्टर नगर भवन परिसर में धूल फांक रहा है. खराब वाहनों के बीच मिट्टी पर पड़ा है. इससे काम लेने के प्रति नगर निगम संजीदा नजर नहीं आ रहा है. स्थल चिन्हित किए जाने के बावजूद अबतक ट्रांसफर स्टेशन निर्माण की दिशा में कोई परिणामदायी कार्रवाई नहीं की जा सकी है. बताया जाता है कि 2.60 करोड़ खर्च कर निगम प्रशासन ने दो पोर्टेबल कांपेक्टर खरीदे थे. इस मशीन को उपयोग में लाने पर कई फायदे मिलेंगे. भीड़ वाले इलाकों से वाहन पर लदे कचरों से उठते दुर्गंध से लोगों को राहत मिलेगी. कचरा वाहनों के दिन में सड़कों पर दौड़ लगाने के कारण लगते जाम से निजात मिलेगी. चालकों की मनमानी पर भी रोक लग सकेगी. डीजल की बचत होगी. जमा कचरे को कंप्रेस करने के बाद रात में लोडर डपिंग ग्राउंड पर डंप करेगा. तत्कालीन नगर आयुक्त कुमार गौरव ने जुलाई माह में स्टेशन निर्माण के लिए स्थल चिन्हित कर लिए जाने व जल्द कार्य शुरू करने की बात कही थी.

बनना था दो-दो ट्रांसफर स्टेशन

दरभंगा व लहेरियासराय में दो-दो ट्रांसफर स्टेशन निर्माण के लिए स्थल चिन्हित किया गया था. इसका निर्माण कर मशीन को उपयोग में लाने से शहर से विभिन्न भागों से कचरा लेकर गाड़ी ट्रांसफर स्टेशन पहुंचेगा. लोडर उस कचरे को एक कांपेक्टर में डाल लीचेट प्रोसेस के लिए छोड़ देगा. कचरा को मशीन से कंप्रेस कर पानी बाहर निकाल देगा. बचे अपशिष्ट को हुक लोडर की मदद से डपिंग स्थल ले जाकर डंप कर देगा.

कोट::::

मामला संज्ञान में आया है. छठ पर्व के उपरांत इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.

– राकेश कुमार गुप्ता, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें