Darbhanga News: दरभंगा. ट्रेन की चपेट में आने से दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों में सुपौल जिले के विशनपुर थाने के कमल प्रसाद यादव का पुत्र वरुण कुमार (35) व मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाने के नबी सहन का पुत्र अब्दुल बद्दूर (25) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को वरुण दरभंगा जंक्शन पर ट्रेन से उतर रहा था. पैर फिसलने से वह गाड़ी के नीचे चला गया. गंभीर रूप से घायल यात्री को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. बताया गया कि वह अपने परिजनों के साथ अमृतसर- जयनगर ट्रेन से दरभंगा आया था. घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की बतायी गयी है. उधर शनिवार को मधुबनी जिले के अब्दुल की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार वह मुंबई से कमा कर आ रहा था. दोनार से म्यूजियम गुमती के बीच ट्रेन से गिरने के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि ट्रेन की स्पीड कम होने पर वह उतरने की कोशिश के क्रम में फिसल कर गाड़ी के नीचे चला गया. ट्रेन से कट जाने से उसकी मृत्यु हो गयी. शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

