Darbhanga News: अलीनगर.आशापुर-अलीनगर एसएच 88 के बलैता पुल के निकट टेम्पो व बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद गांव निवासी घूरन मुखिया व भगलू मुखिया के रूप में हुई है. पुलिस ने बाइक व टेम्पो को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

