Darbhanga News: केवटी. थाना क्षेत्र में एक माह के अंदर बदमाशों ने दो भीषण डकैती व एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. इससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. चोरों को गिरफ्तार करने के साथ सामान बरामद करने में सफल रही. दो भीषण डकैती मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. अभी तक उद्भेदन करने में पुलिस विफल रही है. 24 जनवरी को पैगम्बरपुर गांव में दिलीप साह के घर भीषण डकैती एवं 21 फरवरी को मो. फजल टेलर के घर पिस्टल के बल पर डकैती हुई थी.
गृहस्वामी सहित परिवार के सदस्यों को मारकर कर दिया था जख्मी पैगम्बरपुर निवासी दिलीप साह के घर से नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 50 हजार रुपये नकद सहित आठ लाख के जेवरात की डकैती की थी. गृहस्वामी दिलीप साह, उनकी पत्नी बेबी देवी, पुत्री दामिनी कुमारी को गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया था. गृहस्वामी दिलीप साह ने इसमें दो बदमाश को चिन्हित भी कर लिया था. गांव के सैलून से तार जुड़े होने की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस को दिये बयान में मामा-भांजा को चिन्हित किया था. मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. इस मामले में गृहस्वामी ने एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी.21 फरवरी को हुई थी दूसरी घटना
छतवन गांधी चौक के निकट नकाबपोश बदमाशों ने गत 21 फरवरी को मो. फजलू टेलर के घर पिस्टल के बल पर डकैती कर नकद 40 हजार सहित चार लाख के जेवरात लूट कर ले गये थे. मामले में एसएसपी ने घटना स्थल का पर्यवेक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश एसडीपीओ सदर-टू कमतौल ज्योति कुमारी को दिया था. बताया जाता है कि गृहस्वामी द्वारा बैंक से 40 हजार रुपए निकासी की जानकारी बदमाशों को पूर्व से थी. बदमाशों ने 40 हजार रुपए कहां है निकालो की बात कहकर राशि लूट ली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है