17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: अलीनगर में दो दर्जन घर जले, करोड़ों की संपत्ति हुई राख

Darbhanga News:अंदौली मुसहरी टोल में सोमवार की दोपहर शाॅर्ट सर्किट से तिलाय मुखिया के टाट-फूस के मकान में आग लग गयी.

Darbhanga News: अलीनगर. अंदौली मुसहरी टोल में सोमवार की दोपहर शाॅर्ट सर्किट से तिलाय मुखिया के टाट-फूस के मकान में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक घर को अपने आगोश में लेती रही. इस दौरान करीब दो दर्जन मकान जलकर स्वाहा हो गये. साथ ही रसोई गैस के पांच सिलेंडर भी फटे. इसमें करोड़ों रूपये मूल्य की संपत्ति, अनाज, कपड़े, फर्नीचर, जेवरात व कागजात जलकर राख में तब्दील हो गये. बताया जाता है कि बिजली की चिंगारी निकलते ही पहले तिलाई मुखिया के घर में आग लगी. वहीं अगल-बगल के करीब दो दर्जन से अधिक फूस के कच्चे व अर्द्धकच्चे मकान जलकर राख हो गये. लोगों ने बगल के तालाब से बाल्टी आदि से पानी लेकर आग पर काबू पाने की पूरी जद्दोजहद की. बाद में पंपसेट वगैरह भी लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कछुआ हवा इतनी तेज थी, कि लोग उसमें समर्थ सिद्ध नहीं हो रहे थे.

डेढ़-दो घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

डेढ़-दो घंटे बाद सूचना पर बेनीपुर तथा अन्य फायर ब्रिगेड स्टेशनों से अग्निशमन दस्ता कर्मी पहुंचे. करीब दो घंटे तक मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाब हुए, इस दौरान एक-दो लोग मामूली तौर पर झुलस गये. हालांकि जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

इन लोगों का घर हो गया खाक

अगलगी में भोला मुखिया, अशर्फी मुखिया, सोने मुखिया, चंदन मुखिया, रंजीत मुखिया, रामबहादुर मुखिया, खजेंद्र मुखिया, बेचन मुखिया, डोमा मुखिया, सुनील मुखिया, संतोष मुखिया, मगनू मुखिया, राजकुमार मुखिया, सुधीर मुखिया, खगेंद्र मुखिया, छट्ठू मुखिया, भूमि मुखिया, फूलिया देवी सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा अलीनगर प्रशासन को आग लगने की सूचना देने के करीब दो घंटे बाद एक अग्निशमन वाहन पहुंची. सौ लीटर पानी के साथ वाहन के पहुंचने पर लोगों ने काफी नाराजगी जतायी. इसके आधा घंटे बाद बेनीपुर व घनश्यामपुर से पांच अग्निशमन वाहन पहुंचा, लेकिन तबतक लोगों ने निजी पंपिंग सेट व अपने प्रयास से आग पर काबू पा ली थी.

घटनास्थल पर पहुंचे थे एसडीओ एवं अन्य अधिकारी

सूचना पाकर एसडीओ शंभुनाथ झा, सीओ कुमार शिवम तथा थाना से एसआइ विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. घटना में हुई क्षति का मुआयना किया. बाद में सीओ ने पीड़ित 25 परिवारों के बीच सूखा राहत सामग्री व एक-एक पॉलिथीन का वितरण किया. अगले दिन आपदा प्रबंधन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि का चेक देने की बात कही. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ पप्पू, राजद प्रखंड अध्यक्ष चौधरी यादव, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव, जेकेएसएसवी मंच श्यामपुर के प्रतिनिधि विजय कुमार देव, इंद्र कुमार मुखिया, जवाहर यादव के अलावा स्थानीय प्रमुख लोगों में विमल झा, प्रभाकर झा, भाजपा नेता मनोज यादव आदि ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया. हरसंभव सहायता करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें