Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म समेत दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. दोनों घटनाओं को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से बिरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. प्रारंभिक जांच व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन मामलों के पीछे प्रेम-प्रसंग भी हो सकता है. हालांकि पुलिस हर पहलू पर गहराई से जांच कर रही है. घटना स्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया गया है. दोनों नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस सक्रियता से जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

