Darbhanga News: सदर. अररिया जिला से हरियाणा जा रहा कवाड़ लदा ट्रक गुरुवार को एनएच-27 पर काकरघाटी-खड़थूआ गांव के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक का ढाला अचानक खुल गया और ट्रक तेज गति में सड़क के बीच बने डायवर्सन पर फिसलते हुए करीब 50 मीटर घिसटकर सड़क से बांयी ओर पलट गया. दुर्घटना में ट्रक चालक को हल्की चोट आयी, जबकि ट्रक में सवार अन्य सभी कर्मचारी सुरक्षित बच गये. दुर्घटना के बाद सड़क के दक्षिणी लेन से आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. सूचना पर गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची. खड़थूआ मोड़ पर सायरन और संकेतकों के माध्यम से वाहनों को उत्तर दिशा की लेन से काकरघाटी चौक तक मोड़ने में जुट गये. एक ही लेन से वाहनों के आवागमन से काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही. प्रशासन द्वारा क्रेन मंगाकर ट्रक को सड़क से हटवाया गया और मलबा साफ कर मार्ग को फिर से सुचारु किया गया. सड़क पर फिसलन के कारण दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस ने डायवर्सन स्थल पर संकेतक लगाने की अनुशंसा की है. तैयारी पूरी, स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह झंडोत्तोलन की तैयारी सदर. स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख उदय कुमार सहनी सुबह 9.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसकी जानकारी गुरुवार को बीडीओ रवि रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. झंडोत्तोलन को लेकर मुख्यालय परिसर को सजाया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी भागीदारी निभायेंगे. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायगी. बीडीओ ने आम जनता से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और स्वतंत्रता दिवस की गरिमा बनाये रखने की अपील की है. गरौल से निकली भाजपा की तिरंगा यात्रा फोटो संख्या-20 परिचय- तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री व अन्य. तारडीह. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को भाजपा दरभंगा जिला पूर्वी के जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह पप्पू की देखरेख में निकली तिरंगा यात्रा गरौल से निकल कर तारडीह मंडल के कठरा, महथौर, इजरहटा की सीमा से गुजरते हुए विभिन्न क्षेत्रों में गयी.इस दौरान जिलाध्यक्ष पासवान ने कहा कि यह अभियान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है. वहीं जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान की शुरुआत तीन साल पहले की थी, जो अब गांव से लेकर मुहल्ले और हर घर तक पहुंच गया है. मौके पर विधानसभा संयोजक सुजीत चौधरी, शीला पासवान, अयोध्या लाल चौधरी, बलराम झा, सुधा देवी, रामदत्त पासवान, अश्विनी सारंगी, शिवशंकर झा, सरोज कुमार, नित्यानंद झा आदि मौजूद थे. सुबह 8.30 बजे प्रखंड मुख्यालय पर होगा झंडोत्तोलन हायाघाट. स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन की तैयारी प्रखंड क्षेत्र में पूरी हो चुकी है. मुख्य कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय पर होगा. वहां सुबह 8.30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. वहीं 8.40 बजे प्रखंड संसाधन केंद्र पर, 8.45 बजे प्रखंड पशुपालन कार्यालय पर, 8.50 बजे मनरेगा कार्यालय पर, 8.55 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय पर, 9.15 बजे हायाघाट थाना पर और 9.30 बजे पीएचसी हायाघाट पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. दूसरी ओर प्रत्येक विद्यालयों से सुबह प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसकी अगुआइ एचएम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

