Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी पार्टी का सदस्यता रथ चला गांव की ओर के साथ रविवार को दरभंगा पहुंचे. गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर, अलीपुर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी व जाले विधानसभा के विभिन्न जगहों पर लोगों को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलायी. डबल इंजन की सरकार को फेल बताया. कहा कि बिहार सरकार जनता का दोहन और शोषण कर रही है, इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. राजपा की सरकार बनने पर तो पूरे बिहार का चहुंमुखी विकास करेंगे मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह, दरभंगा जिलाध्यक्ष राजकुमार महतो, दिनेश राय, पिंकू पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है