23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: शरीर के साथ व्यक्ति की सोच, कार्यक्षमता और आत्मबल को नष्ट करता तंबाकू

Darbhanga News:दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य युवाओं में तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा एक स्वस्थ और तंबाकू मुक्त समाज निर्माण की ओर प्रेरित करना था. कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. मौके पर आइबीएम बेला के निदेशक डॉ विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि तंबाकू न केवल शरीर को खोखला करता है, बल्कि व्यक्ति की सोंच, कार्यक्षमता और आत्मबल को भी नष्ट करता है. विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने भविष्य को संवारने के लिए नशे से दूर रहें. दूसरों को भी इस दिशा में जागरूक करें.

जीवन के प्रति हो सकारात्मक दृष्टिकोण- विनोद पंसारी

यूनेस्को क्लब दरभंगा के अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल तंबाकू विरोधी जागरूकता फैलाना नहीं, बल्कि जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और सामाजिक दायित्व को भी मजबूत करना है. कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज को नई दिशा मिलती है. नेशनल नियोनेटोलॉजी फोरम के अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि हम जब नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर काम करते हैं, तब समझ में आता है कि माता-पिता का तंबाकू सेवन किस तरह बच्चों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है. नशा केवल व्यक्तिगत नहीं, पीढ़ियों को नुकसान पहुंचाता है. डॉ ब्रज मोहन मिश्रा ने कहा कि ज्ञान और स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं. जब युवा पीढ़ी तंबाकू के जाल में फंसती है, तब न केवल उनका स्वास्थ्य गिरता है, बल्कि समाज की उत्पादकता और नैतिकता भी प्रभावित होती है. हमें मिलकर इस खतरे के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी.

तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करें छात्र- प्रो. संदीप

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी कहा कि कॉलेज केवल तकनीकी शिक्षा का केंद्र नहीं है. यह जीवन मूल्य, अनुशासन और स्वस्थ सोच का मार्गदर्शक भी है. छात्रों से कहा कि वे अपने आस-पास के लोगों को भी तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें. तंबाकू मुक्त परिसर की दिशा में कार्य करें. कार्यक्रम का संचालन डॉ एके कश्यप ने किया मौके पर यूनेस्को क्लब के महासचिव राघवेंद्र कुमार, ललित खेतान समेत छात्र और शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel