Darbhanga News: कमतौल. खजूरवाड़ा निवासी 34 वर्षीय पवन साह ने पारिवारिक कलह के कारण सोमवार की देर रात घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि पवन साह गांव में ही रहता था. उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ दिल्ली में रहती है. बच्चों को वहीं छोड़कर पत्नी घर बनाने के लिए गांव आयी थी. उसे एक पुत्र 12 वर्षीय आनंद व दूसरा आठ वर्षीय आदित्य समेत छह वर्षीया एक पुत्री आरुषि है. इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

