Darbhanga News: हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के दीघरा गांव के 20 वर्षीय राहुल की अपहरण कर निर्मम हत्या करने के मामले में एपीएम थाना की पुलिस ने नामजद आरोपित गोला कुमारी व दूसरी नाबालिग लड़की एवं कौशल कुमार से गहन पूछताछ की. इसके बाद गोला कुमारी एवं कौशल कुमार को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं नाबालिग लड़की को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही पुलिस मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस का मानना है कि इस हत्या कांड में एक तीसरा पक्ष भी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

