Darbhanga News: बहादुरपुर. ओझौल पंचायत के शाहपुर गांव में बुधवार की दोपहर गैस सिलेंडर में आग लग गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, सिलेंडर फट गया और एक घर में आग लग गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम चली, लेकिन रास्ता संकीर्ण होने के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी. वहीं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. साथ ही तीन लोग झुलस गये. उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह ने इसकी सूचना सीओ को दी. सूचना मिलते ही सीओ ने संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उपप्रमुख ने बताया कि शत्रुघ्न सहनी की पत्नी चंदा देवी, सोनू कुमार सहनी की पत्नी चांदनी कुमारी व महेंद्र सहनी की पत्नी सीता देवी के घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. वहीं तीन लोग झुलस गये. सभीका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. इधर सीओ निश्छल प्रेम ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी के रिपोर्ट आने के बाद सभी पीड़ितों को 12-12 हजार रुपए का चेक एवं एक पॉलिथीन उपलब्ध कराया जायेगा.
गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक लड़की झुलसी, 15 घर जलकर राख
बहेड़ी. धनौली निवासी राजाराम यादव के घर से बुधवार को खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से अगल-बगल के 15 घरों में भीषण आग लग गयी. वहीं घर से कागजात लेने गयी संतोष यादव की 18 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी बुरी तरह झुलस गयी. उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस अगलगी की घटना में राजाराम यादव, राजेंद्र यादव, राम सुकुमार यादव, संतोष यादव, फौदार यादव, अशोक यादव, रामसागर यादव, शिवसागर यादव, रामसेवक यादव, सीताराम यादव, शोभित यादव, सुबध यादव, गरभी यादव, फेकन यादव, रौशन कुमार यादव के घर समेत उसमें रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, कागजात, फर्नीचर, नकद सहित कई अन्य सामान जल गये. साथ ही एक गाय भी झुलस गयी. ग्रामीण द्वारा दो-दो पंपसेट से पानी डालने के कई घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पायी जा सकी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सीओ व थानाध्यक्ष को दी. इस संबंध में सीओ धनश्री बाला ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. क्षति की आकलन प्रतिवेदन के बाद प्रभावितों को सरकारी सहायता राशि जल्द उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है