Darbhanga News: दरभंगा. तीन दिवसीय 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय एवं अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह तथा विशिष्ट अतिथि उपमहापौर नाजिया हसन ने संयुक्त रूप से किया. विभिन्न जिलों से आए हुए सभी टीम का स्वागत किया गया. किड्स हेवन स्कूल के बच्चों ने मनमोहन आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिला खेल पदाधिकारी परिमल, वॉलीबॉल ग्वालियर के सचिव ब्रजेश सिंह, लायंस क्लब के अमरनाथ, थार हैंडबॉल आयोजन सचिव रविंद्र कुमार सिंह आदि इस मौके पर मौजूद थे. उद्घाटन मैच दरभंगा एवं गया के बीच में खेला गया. इसमें दरभंगा ने गया को 36-34 से पराजित किया. दूसरा मैच पटना एवं मधुबनी के बीच खेला गया. पटना ने मधुबनी को 36-13 से शिकस्त दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

