Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोरों की पहचान भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर (वर्तमान पता-हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बहादुरपुर) निवासी राहुल कुमार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक निवासी मो. मेराज उर्फ ईदू व मिल्कीचक निवासी नरेश यादव के रूप में हुई है. इनके पास से बाइक चोरी के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले 13 मास्टर की बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अब्दुल्लागंज निवासी मो. नसीम अंसारी की बाइक चोरी हो गयी थी. 22 अप्रैल को लहेरियासराय थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि पूछताछ में तीनों ने अलग-अलग जगह से बाइक चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है. बताया कि तीनों पर अन्य थाने में भी मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में परि. पुअनि रंजन कुमार, राजेश कुमार व पीयुष कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

