Darbhanga News: हनुमाननगर. शोभन-एकमी पथ पर दो दिन पहले हुई राहजनी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों काे गिरफ्तार कर लिया है. इसमें विशनपुर थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी निवासी रंजन सिंह का पुत्र अविनाश कुमार सिंह, संतपुर निवासी सुंदर यादव तथा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही निवासी मो. नजीम का पुत्र टेम्पो चालक मो. अरमान शामिल है. पुलिस के अनुसार टेंपो चालक ने इस मामले में लाइनर की भूमिका निभाई थी. पुलिस ने टेंपो भी जब्त कर लिया है. साथ ही अभियुक्तों से लूटे गए 10 हजार नकद, तीन मोबाइल, चार सोने की अंगूठी व दो सोने का कड़ा भी बरामद कर लिया है. सनद रहे कि टेम्पो से सपरिवार आ रहे सैदनगर निवासी अभिषेक कुमार के साथ सोमवार को विशनपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट व मारपीट की गयी थी. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर तीनों को दबोच लिया. अपराधियों ने एकमी-शोभन बाइपास में हथियार के बल पर टेंपो को मुख्य सड़क से गोढ़ियारी गांव की ओर ले जाकर एक गाछी में लूटपाट की थी. विरोध करने पर मारपीट भी की. इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है