Darbhanga News: सिंहवाड़ा. भराठी पंचायत के गौड़ा गांव में बीती रात हुई रोड़ेबाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दौरान स्कॉर्पियो, बाइक एवं मकान क्षतिग्रस्त हो गया. रोड़ेबाजी के दौरान गोली चलने जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने मामले को शांत कराया. सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने फायरिंग की घटना को अफवाह बताया है. जख्मी मो. साजिद को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प व मारपीट की घटना की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. जख्मी साजिद ने इस मामले में सिमरी थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. उसने बताया कि मो. मुस्तफा व अब्दुल मन्नान पुरानी दुश्मनी को लेकर मुझे बार-बार जान से मारने की धमकी देते थे. परिवार के लोगों को गुंडा लगवाकर उठवा देने की बात कहते हैं. इधर सात जून को मो. मुस्तफा सहित, मो. सितारे, मो. ताजुद्दीन, साहाबुद्दीन, मो. आरिफ, निजामुद्दीन, साहिन परवीन व मो. फरोज घर आये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. लाठी-डंडा एवं ईंट-पत्थर घर पर बरसाकर मो. बेलाल ने अपने हाथ में पिस्टल लेकर धमकी देने लगा. इसी बीच सूचना पर सिमरी थाना की पुलिस ने झगड़ा को शांत कराया. पुलिस प्रशासन के जाने के बाद सहनेबाज उर्फ चांद ने कुछ बाहरी लोगो को कॉल कर कहा कि आ जाओ. पुलिस चली गयी है. उस समय लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवासी नेहाल अहमद का पुत्र मो. फैसल कई अज्ञात लोगों के साथ पहुंचा. पिस्टल लेकर धमकाने लगा. घर से बाहर निकला तो आरोपित बेलाल ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया. परिजनों पर हमला कर दिया. स्कॉर्पियो व बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह सीसीटवी में कैद है. प्राथमिकी में कहा है कि दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से गोली मार देने की धमकी दी. उसने साक्ष्य के रूप में काॅल रिकार्डिंग उपलब्ध कराया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज कर सीसीटवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है