Darbhanga News: गौड़ाबौराम. कसरौर-बसौली पंचायत के बसौली में एक साथ हुए चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पोस्टमार्टम के बाद रविवार की शाम एक एम्बुलेंस से तीन बच्चों के शव आते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. गांव में चारों ओर मातम छा गया. मृतक के परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रमोद मुखिया की 15 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. अंशु के माता-पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था. गांव में एक साथ चार शवों के निकलने से लोग अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे. प्रत्येक व्यक्ति सिसक रहे थे. सभी का अंतिम संस्कार गांव के ही अलग-अलग स्थानों पर किया गया. शीतल कुमारी को मुखाग्नि उसके चाचा संतोष साह, अंशु को उसके दादा महाराज मुखिया, लक्ष्मी कुमारी को उसके दादा उगन मुखिया तथा रोहित तांती को मुखाग्नि उसके दादा बद्री तांती ने दी. बता दें कि शनिवार की दोपहर तीन किशोरी और एक किशोर की मौत कमला नदी में डूबने से हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

