20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: तारालाही वार्ड तीन में नहीं हो रही जलापूर्त्ति, आक्रोशित लोगों ने नल-जल के टावर पर किया हंगामा

Darbhanga News:तारालाही पंचायत के वार्ड तीन में नल-जल टावर से जलापूर्ति नहीं हो रही है, लिहाजा पेयजल के लिए लोग भटक रहे हैं.

Darbhanga News: बहादुरपुर. तारालाही पंचायत के वार्ड तीन में नल-जल टावर से जलापूर्ति नहीं हो रही है, लिहाजा पेयजल के लिए लोग भटक रहे हैं. इससे आक्रोशित वार्ड के लोग बुधवार को नल-जल टावर पर पहुंच गये. हो-हल्ला करने लगे. मौके पर वार्ड सदस्या रीता देवी, गुरुशरण भगत, नथुनी भगत, सुधीर भगत, विजय भगत, प्रमोद मंडल, बंटी मंडल, रंजना देवी, सत्तो भगत, विजय भगत, शंकर मंडल, मनोज मंडल, जूली देवी, राजू भगत, गोपाल कुमार, बाबूलाल भगत सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड तीन में बने नल-जल का टावर पर स्थानीय राम कृपाल भगत द्वारा कब्जा कर लिया गया है. वे लोग ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इस कारण आमलोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. संचालन के लिए कहने पर उनलोगों द्वारा कहा जाता है कि टावर उनकी निजी जमीन पर है, इसलिए चालू नहीं किया जायेगा. इस समस्या से कई बार स्थानीय मुखिया को भी अवगत कराया गया, परंतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पूरे वार्ड के चापाकल सूख गये हैं. नल-जल ही लोगों का एकमात्र सहारा है. नल-जल से जलापूर्ति नहीं होने पर लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. इस समस्या की शिकायत वार्ड सदस्या रीता देवी ने डीएम से भी की है. इधर सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस वहां पहुंची. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उल्लेखनीय है कि तारालाही पंचायत में 17 वार्ड हैं. अधिकांश वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. अधिकांश जगहों पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है. वहीं कई जगह बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है. इस कारण आमलोगों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel