Darbhanga News: दरभंगा. इवीएम-वीवीपैट के कमीशनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रशिक्षण शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रेक्षागृह दरभंगा में हुआ. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को इवीएम-वीवीपैट के संचालन, कमीशनिंग प्रक्रिया एवं संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी गंभीरता एवं बारीकी से ग्रहण करने को कहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को ससमय उपस्थित होने तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं जिम्मेदारीपूर्ण है. इसमें शत-प्रतिशत पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की जानी चाहिए. मौके पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, बंदोबस्त अधिकारी मनोज कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

