Darbhanga News: कमतौल. टेकटार पंचायत के वार्ड 10 निवासी मो. अफजल की पत्नी तरन्नुम परवीन ने गांव के हसमत हुसैन, रशिदुल, ओवैस अंसारी सहित सात लोगों पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि गत 17 अप्रैल की रात आठ बजे पैसे के लेनदेन को लेकर सभी जबरन घर में घुस गए. पति-पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. 30 हजार रुपये नकद व एक सोने की चेन लूटकर ले गए. डीएमसीएच में इलाज कराने के बाद सामाजिक स्तर पर पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन पंचायत में न्याय नहीं मिलने पर पुलिस से गुहार लगायी है. मामले की जांच एएसआइ ललन कुमार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

