Darbhanga News: तारडीह. आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी के बीच लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम ने करवट बदल ली है. ठंड का एहसास होने लगा है. दो दिन पहले तक जहां लोग धूप तथा गर्मी से परेशान थे, वहीं स्वेटर, रजाई, कंबल निकालना पड़ा है. बुजुर्गों का कहना है कि ठंड का एहसास हल्की बारिश शुरू होने के साथ ही होता है. अब ठंड ने दस्तक दे दी है. किसान बिहारी राय, जाहिद हुसैन आदि का कहना है कि पककर तैयार अगात किस्म के धान के लिए यह बारिश नुकसानदेह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

