Darbhanga News: दरभंगा. जिला परिषद परिसर के कार्यालय में जिप उपाध्यक्ष अरुणा कुमारी कई महीनों से नहीं बैठ रही हैं. फाइलों व अन्य संचिकाओं का अवलोकन बरामदा अथवा सभाकक्ष में कर रही हैं. जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि कुछ महीने से कक्ष क्षतिग्रस्त है. सीलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से बिजली का तार हवा में लटक रहा है. इससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. विद्युत आपूर्ति बंद होने से भीषण गर्मी के बावजूद कक्ष में लगे एसी एवं पंखा किसी काम का नहीं रह गया है. जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी को इसे लेकर व्यक्तिगत रूप से, पत्राचार के माध्यम से एवं विभिन्न बैठक के माध्यम से अवगत कराया गया है. इस परिस्थिति में कक्ष में बैठना संभव नहीं है. इस बावत पूछे जाने पर जिप मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी चित्रगुप्त कुमार ने बताया कि जल्द ही जिप उपाध्यक्ष कक्ष की मरम्मति के लिए कार्यादेश जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

